The dangerman Rishabh Pant walks off after a spectacular 88-ball 91 to revive India's innings. Ravichandran Ashwin, the new batsman in, joins Washington Sundar on the crease. Pant 91 off 88 c Leach b Bess.Dom Bess got the big wickets of Rishabh Pant and Cheteshwar Pujara. India go six wickets down. Washington Sundar in the middle with R Ashwin.
भारत को मैच में लाने वाले रिषभ पंत ने एक बार फिर से अपना विकेट 90 से 99 के बीच गंवा दिया। उन्होंने 91 रन की अच्छी पारी खेली, लेकिन वे डोम बेस की गेंद पर जैक लीच के हाथों कैच आउट हो गए। इस तरह भारत को छठा झटका लगा।रिषभ पंत ने महज 40 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के जड़े। चेतेश्वर पुजारा ने शानदार पारी खेली, लेकिन 73 रन के निजी स्कोर पर वे दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से कैच आउट हो गए। उनको डोम बेस ने रोरी बर्न्स के हाथों कैच आउट कराया, लेकिन गेंद शॉर्ट लेग पर लगे खिलाड़ी के कंधे पर लगकर गई थी।
#IndvsEng #1stTest #RishabhPant